छत्तीसगढ़

ट्रेन से कटी युवती का सिर भाटापारा से बिलासपुर पहुंचा

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- भगत की कोठी से बिलासपुर आने वाली एक्सप्रेस दोपहर बिलासपुर पहुंची तो प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। रैक के सबसे पीछे नागपुर एंड पर जनरल कोच लगा था। ट्रेनों के आते समय जांच करने वाले पोर्टरों ने देखा कि आखिरी वाले जनरल कोच के नीचे किसी महिला का सिर है। इसके बाद हड़कंप मच गया। जीआरपी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। पूछताछ में पता चला कि एक युवती भाटापारा के पास ट्रेन से कटी है जिसका सिर मौके पर नहीं है। उसे तत्काल भाटापारा भेज दिया गया।

भगत की कोठी एक्सप्रेस दोपहर 1 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पहुंची। जब भी ट्रेन प्लेटफार्म पर आती है तो प्लेटफार्म से पहले पोर्टरों की ड्यूटी होती है ट्रेन के नीचे के हिस्से को देखना। इसमें वे ब्रेक शू और शाकब स्प्रिंग पर नजर रखते हैं। शुक्रवार को भी पोर्टर यही देख रहे थे तब आखरी डिब्बे के नीचे उन्होंने एक युवती का कटा हुआ सिर लोहे की जाली में रखा दिखा। उन्होंने तत्काल स्टेशन मास्टर को इसकी खबर दी। सभी लोग मौके पर पहुंचे और देखने के बाद जीआरपी को मेमो भेजा। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और सिर को निकलवाकर थाने ले आए। इस बीच जीआरपी ने बिलासपुर से नागपुर तक सभी स्टेशनों में किसी महिला के ट्रेन से कटने की सूचना की जानकारी ली। इस बीच बोड़सरा फाटक भाटापारा के पास एक युवती की बिना सिर की लाश होने की जानकारी मिली। इसके बाद बिलासपुर से एक हवलदार और एक कर्मचारी भाटापारा भेजकर सिर को उन्हें सौंपा गया। हालांकि मामला जीआरपी के अलावा बाहरी थाना क्षेत्र का है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button