खरोरा नगर पंचायत से जोगी कांग्रेस ने 6 को मैदान में उतारा
खरोरा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- जोगी कांग्रेस ने नगर में अपने 6 प्रत्याशियों को वार्ड पार्षद चुनाव में उतारा है। पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी करते हुए जहां नगर में जिस वार्ड में उनके प्रत्याशी चुनाव जितने की स्थिति में है, वहां उतारा गया है।
नगर पंचायत के प्रभारी चुनाव समिति के अध्यक्ष घना राम नशीने ने बताया कि हमें सभी 15 वार्ड से आवेदन मिले थे पर जहां जितने वाले अौर जिनका आवेदन पुन: पाया गया, उन्हें जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण डॉ. अब्दुल अमीन खान ने सहमति देकर बी फॉर्म प्रदान कर पार्टी का टिकट दिया। वहीं जिन कार्यकर्ता को चुनाव में भाग लेने का मौका नहीं मिला, उन्हें जनपद पंचायत अौर जिला पंचायत में मौका दिया जाएगा। वार्ड-2 से राजकुमारी कोसरिया, 6 से उतरा वर्मा, 8 से सरस्वती श्रीवास, 10 से घनश्याम देवांगन, 13 से भारती देवा अौर 14 से संजू यादव को टिकट दिया गया है। इन सभी ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100