Chhatarpur Road Accident: फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर…भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल
छतरपुर। Chhatarpur Road Accident: छतरपुर के खजुराहो फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक मृत व्यक्ति का 12 वर्षीय बेटा भी शामिल है जिसके पैर में गंभीर चोट लगने की वजह से फ्रैक्चर हो गया है। घटना आज शाम की है।
बताया गया कि, पति-पत्नी और बेटे समेत एक परिवार अपनी सफारी कार से रिश्तेदारों के यहां श्राद्ध में शामिल होने के लिए खजुराहो जा रहा था तभी बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी के पास कर मोटरसाइकिल और ट्राली में भिड़ गई, जिसमें कार ड्राइवर समेत 2 मोटर साइकिल सवार अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई।
Chhatarpur Road Accident: कार चालक के बेटे समेत एक अन्य 4 वर्षीय बच्चा घायल हो गया, सभी को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तीन को मृत घोषित कर दिया गया और दोनों बच्चों का इलाज यहां किया जा रहा है एक की स्थिति बिगड़ने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।