Uncategorized
परिजनों ने आरोपियों के शवों को लेने से किया इनकार,अब तेलंगाना पुलिस करेंगी अंतिम संस्कार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG-20191021-WA0040-1.jpg)
हैदराबाद. तेलगांना की राजधानी में वेटेनरी डॉक्टर दिशा के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में दोषी चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. वहीं अब आरोपियों के शवों को परिजनों ने लेने से मना कर दिया है. लिहाजा अब तेलंगाना पुलिस सभी आरोपियों का अंतिम संस्कार कर सकती है.
बता दें, हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर किया गया.
27 नवंबर को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया गया था. पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.