नगर विधायक अमर अग्रवाल : SBR कॉलेज में भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत युवा साथियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण।
नगर विधायक अमर अग्रवाल : SBR कॉलेज में भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत युवा साथियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट SBR कॉलेज में भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत युवा साथियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राजनीतिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल करना है, जिससे वे अपने विचारों और दृष्टिकोण को प्रस्तुत कर सकें।
इस अवसर पर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से लोकतंत्र को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं ।
कार्यक्रम में शामिल युवा साथियों ने उत्साहपूर्वक सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रस्तुत किया । यह अभियान न केवल राजनीतिक जागरूकता फैलाने का एक माध्यम है, बल्कि युवाओं को समाज के प्रति उनके कर्तव्यों को समझने का भी अवसर प्रदान करता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और उन्हें आगे आने के लिए प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है ।