छत्तीसगढ़

एक करोड़ रुपए से विकास करवाने का दावा लेकिन अब भी 25 लाख रु. के कार्य शुरू नहीं

कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- शहर का महाराणा वार्ड- 22, यहां की जनसंख्या 1625 है। पार्षद का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 1 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य कराया है। इसके बाद भी वार्ड में 25 लाख रुपए से अधिक का काम स्वीकृत है, जो शुरू नहीं हो पाया है। सराफा लाइन में पूर्व में गुणवत्ताहीन सड़क बनी थी, जो खराब हो गई। इसी सड़क को दोबारा बनाने के लिए करीब 12 लाख रुपए की स्वीकृति और मिली है। लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है। अब चुनाव आचार संहिता लग चुकी है। इंडेन गैस एजेंसी वाली गली में भी सीसी रोड बनना है, उसका काम भी रुका है।

वार्ड की तस्वीर

1625

वार्ड की आबादी

1174

मतदाता

450

मकान

वार्ड के लोगों की जुबानी वो बातें जो कोई अफसर सुनता नहीं

13 लाख रुपए से बनी सीसी रोड उखड़ गई

राहुल जैन का कहना है कि पूर्व में सराफा लाइन में करीब 13 लाख रुपए से सीसी रोड बनी थी। घटिया निर्माण के चलते सड़क उखड़ गई है। सीमेंट पूरी तरह से धुल गई और गिटि्टयां बाहर निकल आए हैं। इससे आवागमन में परेशानी होती है। कई बार नगर पालिका से इसकी शिकायत कर चुके हैं।

सर्वे : आइए लोगों से जानें व्यवस्था से कितने संतुष्ट हैं-

1. क्या आपके मोहल्ले में समय से पीने का पानी आता है?

लोगों ने कहा- हां

बातें जो वार्ड के लोग चाहते हैं

  पूनम ठाकुर, पार्षद, भाजपा

-मेरे कार्यकाल में करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। सीसी रोड, नालियां, सार्वजनिक मंच आदि बना है।

-ठेकेदार ने सड़क खराब बनाई थी, उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

-पुर्ननिर्माण के लिए 11.77 लाख रुपए स्वीकृत हो चुका है। चुनाव के बाद काम शुरू हो जाएगा।

-वार्ड में नियमित रूप से सफाई कराई जा रही है। शिकायत मिलने पर भी तुरंत सफाईकर्मी मौके पर भेजते हैं।

-काम अधूरे नहीं है। 2- 3 काम स्वीकृत हैं, जो शुरू होना है।

– जल आवर्धन योजना के तहत पानी टंकी निर्माणधीन है। वार्ड में पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

अगला वार्ड: महावीर स्वामी वार्ड-23

वार्ड-22 महाराणा प्रताप

90%

सड़क किनारे कचरे का ढेर, नहीं हो रही सफाई

राकेश कोशले का कहना है कि ठाकुर पारा स्थित मां काली मंदिर तालाब किनारे बनी सीसी रोड उखड़ गई है। सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा रहता है। सफाईकर्मी नियमित सफाई करने नहीं आते हैं। इससे कई बार कचरों में आग लगा देते हैं। धुएं से आसपास रहवासियों को परेशान होना पड़ता है।

10%

लोगों ने कहा- नहीं

खराब सड़क बनाने वाले ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्ट, अब फिर से बनाई जाएगी सड़क

वह काम जो रह गए अधूरे

2. क्या रोजाना सफाई कर्मी आपके घर के सामने झाड़ू लगाते हंै?

गाड़ियों की आवाजाही से नाली भी क्षतिग्रस्त

गोकुल तंबोली का कहना है कि एकता चौक से बड़े मंदिर तालाब वाली गली की सीसी रोड खराब हो चुकी है। नाली पर लगा लाेहे की जाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गाड़ियों की आवाजाही से नाली भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। सीसी रोड बनाने के लिए स्वीकृति मिली चुकी है, लेकिन काम शुरू करने में देरी हो रही है।

ये हैं चुनौतियां

01

सफाईकर्मी

01

कचरा गाड़ी

00

पानी टंकी

60%

लोगों ने

कहा- हां

40%

लोगों ने कहा- नहीं

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button