दंगल में उतरे 385 लोग, अंतिम दिन नामांकन जमा करने पहुंचे दोनों दलों के प्रत्याशियों का हुआ सामना

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- नगरीय निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था। कवर्धा नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों के 102 वार्डों में होने वाले पार्षद चुनाव के लिए 385 लोग नामांकन जमा कर चुनावी दंगल में अपनी दावेदारी स्पष्ट कर दी है। नामांकन के अंतिम दिन कलेक्टोरेट में फार्म जमा करने वाले दावेदारों की भीड़ रही। कवर्धा नगर पालिका में 27 वार्डों के लिए 116 लोगों ने अपनी दावेदारी की है। अंतिम दिन नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों का आमना-सामना हुआ। दंतेश्वरी वार्ड- 16 से दोनों दलों के पार्षद पद के अभ्यर्थी एक साथ नामांकन जमा करने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आए। दोनों प्रतिद्वंद्वियों की आपस में कोई बातचीत तो नहीं हुई, लेकिन सभी की नजर उन्हीं पर टिकी रही। क्योंकि इस वार्ड से कांग्रेस ने नया उम्मीदवार को दंगल में उतारा है, वहीं भाजपा ने दो बार पार्षद रह चुके प्रत्याशी को। इस वार्ड में चुनाव काफी दिलचस्प रहेगा।
शहर सरकार
ऐसा रहा नजारा: फॉर्म जमा किए प्रतिद्वंद्वियों की आपस में कोई बातचीत नहीं हुई
कम समय होने से भाजपा ने रद्द की नामांकन रैली
कवर्धा में भाजपा बाजे-गाजे के साथ सभी 27 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन रैली निकालने वाली थी। लेकिन ऐन वक्त पर इसे निरस्त कर दिया। क्योंकि शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन था। समय कम होने और किसी-किसी प्रत्याशी के नामांकन दस्तावेज पूरे नहीं थे। आनन-फानन में नामांकन रैली निरस्त की गई। इसके बाद प्रत्याशियों ने नामांकन भरे।
अंतिम दिन कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
नगर पंचायत पांडातराई के 15 वार्ड में पार्षद पद का चुनाव होना है। इसे लेकर भाजपा ने जहां दो दिन पहले ही अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर दिया था, वहीं कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की। हालांकि, जो संभावित दावेदार थे, उन्होंने पहले ही नामांकन खरीद लिया था। इस तरह से नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवार खुलकर सामने आए।
नियम, एक वार्ड से ही चुनाव लड़ सकेंगे अभ्यर्थी
निकाय चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवार किसी एक वार्ड से ही लड़ सकते हैं। एक साथ दो वार्डों के लिए नामांकन करने पर दूसरे वार्ड से भरा गया नामांकन स्क्रूटनी में निरस्त हो जाएगा। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी का नाम नगर पालिका के किसी भी वार्ड में दर्ज होना चाहिए। पालिका क्षेत्र का मतदाता किसी भी वार्ड से नामांकन भरने के साथ ही वहां से चुनाव लड़ सकता है।
अाज होगी स्क्रूटनी फिर 9 दिसंबर को नाम वापसी
30 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार 6 दिसंबर को खत्म हो गई। शनिवार 7 दिसंबर को जमा लिए गए सभी नामांकन की जांच व स्क्रूटनी होगी। 9 दिसंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी कर दी जाएगी, जो चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद मुकाबले की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और प्रत्याशी भी सक्रिय हो जाएंगे।
नामांकन बिक्री व जमा हुए फॉर्म पर एक नजर
निकाय जमा हुए
नपा कवर्धा 116
नपं पिपरिया 43
नपं स.लोहारा 63
नपं बोड़ला 51
नपं पंडरिया 64
नपं पांडातराई 48
कुल 385
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100