छत्तीसगढ़

राजभाषा पखवाड़ा 2024 के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में आज मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

*राजभाषा पखवाड़ा 2024 के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में आज मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न |*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर – 26 सितम्बर 2024
मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक आज मंडल सभाकक्ष में संपन्न हुई । बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री चंद्रभूषण, अपर मंडल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन एवं समिति के सभी सदस्य शाखाधिकारी उपस्थित थे ।
उक्त बैठक में रेलवे बोर्ड की मानक कार्यसूची के अनुसार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अप्रैल-जून’ 2024 तिमाही में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई ।
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री चंद्रभूषण ने कहा कि राजभाषा नीति को कार्यान्वित करना हम सभी का संवैधानिक उत्तरदायित्व है | अधिकारीगण स्वयं हिंदी में काम करें एवं अधीनस्थों को हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित एवं प्रत्साहित करें |
समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में नए-नए तकनीक को आत्मसात कर राजभाषा प्रयोग प्रसार को बढ़ावा देना है | उन्होने कार्यालयीन कामकाज में शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत करने का निदेश दिया |
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी ने किया |

Related Articles

Back to top button