COVID-19: अब इस राज्य में 35% तक बढ़ीं शराब की कीमतें । Kerala Covid-19 State hikes liquor prices by up to 35 per cent | nation – News in Hindi


केरल में शराब के दामों में 35% तक की बढ़ोत्तरी हुई है (फाइल फोटो)
इस कदम की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि केरल (Kerala) कोविड-19 लॉकडाउन (Covid-19 Lockdown) के चलते वित्त की समस्याओं और अर्थव्यवस्था (Economy) में गिरावट से जूझ रहा था.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. अब इस आशय का अध्यादेश (ordinance) जारी किया जाएगा. इस कदम की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि राज्य कोविड-19 लॉकडाउन के चलते वित्त की समस्याओं और अर्थव्यवस्था में गिरावट से जूझ रहा था. टैक्स वृद्धि के जरिए राज्य को 700 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राजस्व की उम्मीद है.
वित्तीय अनिश्चितता का सामना कर रही सरकारें, हमेशा बढ़ा देती हैं शराब पर टैक्स
शराब की बिक्री, सालों से लगातार बढ़ते रहने के चलते, केरल सरकार के लिए राजस्व के प्रमुख स्रोतों में से एक रही है. 2018-19 में, 300 से अधिक खुदरा दुकानों के माध्यम से राज्य-संचालित BEVCO ने 14,502 करोड़ रुपये की बिक्री की थी, जिसके दौरान त्योहारों जैसे क्रिसमस-नव वर्ष और ओणम के आस-पास शराब दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई थी.जब भी राज्य सरकारें वित्तीय अनिश्चितता का सामना करती हैं, लगातार शराब पर करों में बढ़ोत्तरी की जाती है, मजे कि बा यह कि इसमें शराबियों (tipplers) की ओर से किसी भी तरह की कोई बुरी प्रतिक्रिया नहीं आती है. 2018 की केरल बाढ़ के दौरान भी, BEVCO की खुदरा शराब की दुकानों ने बिक्री से भारी लाभ कमाया था.
केरल ने महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली की तरह बार-बीयर पार्लर खोलने का नहीं लिया फैसला
हालांकि, 17 मई को समाप्त होने वाले तीसरे चरण के लॉकडाउन (lockdown) के साथ, राज्य सरकार ने अभी तक शराब खुदरा दुकानों, बार और बीयर पार्लर खोलने पर अपना मन नहीं बनाया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में इस तरह के आउटलेट्स के सामने हाल के हफ्तों में दिखी बड़ी भीड़ के केरल में भी दिखने की संभावना है और सरकार ऐसा नहीं चाहती है.
यह भी पढ़ें: Lockdown 4.0 के लिए MP की जनता ने दिए ढेरों सुझाव, जानिए क्या-क्या मिली सलाह..
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 11:28 PM IST