वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर श्रवण सिंह द्वारा किया गया वृक्षारोपण, ग्राम बक्सरा बलौदा सोसाइटी प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण ,

जांजगीर चांपा- ग्राम बक्सरा के सोसायटी प्रभारी धनु लाल अहीर द्वार ग्राम बक्सरा के सोसाइटी प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर श्रवण सिंह, विशिष्ट अतिथि ग्राम बलौदा बैंक के ब्रांच मैनेजर रवि वैष्णव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत पांडेय , आचार्य अमित मिश्रा एवं ग्राम बक्सरा के प्रभारी द्वारा आम, पीपल, शमी पीपल, बेल पेड़ का वृक्षारोपण किया गया,वृक्षारोपण करते वक्त ठाकुर श्रवण सिंह ने कहा कि आम लोगो और पशु पक्षियों को ऑक्सीजन की बहुत जरूरत है इस पर उन्होंने सिखा दिया कि कोरोना काल मे आदमी के पास खाने को छोड़ सिर्फ ऑक्सीजन ढूंढने में ही लगे रहे,
आज इसी को देखते हुए बक्सरा के सोसाइटी प्रभारी एंव वरिष्ठजनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही कोविड-19 के निम्नानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यहां वृक्षारोपण संपन्न हुआ,वरिष्ठजनों ने आमजनता से अपील किए है की इस कोरोना काल मे जितना हो सके अपने आसपास वृक्ष लागाने का काम करे जिससे आम लोगो को ऑक्सीजन के लिए कोई परेशानी न हो,