नामांकन का दौर हुआ खत्म, 30 नवम्बर से 6 दिसंबर तक आये कुल 94 अभ्यर्थियों से 104 नामांकन फार्म
नामांकन का दौर हुआ खत्म, 30 नवम्बर से 6 दिसंबर तक आये कुल 94 अभ्यर्थियों से 104 नामांकन फार्म
देवेन्द्र गोरलेसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़-21 दिसम्बर को होने वाले डोंगरगढ़ नगर पालिका चुनाव के लिए 30 नवम्बर से प्रारंभ नाम निर्देशन प्रकिया के तहत अंतिम दिन 6 दिसम्बर तक कुल 94 अभ्यर्थियों से 104 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें 50 से अधिक दोनों प्रमुख दलों एवं 3 से 4 बहुजन समाजवादी पार्टी तथा शेष निर्दलीय उम्मीदवारों के
नामांकन पत्र शामिल हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी निर्दलीय उम्मीदवारों की सँख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी से टिकिट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय किया है इनमें से कितने उम्मीदवारों को दोनों पार्टी मनाने में सफल हो
पाती हैं यह 9 दिसम्बर नाम वापसी के बाद स्पष्ट हो पायेगा। इस चुनाव में वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल फिर से एक बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड नं. 06 से पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं उनके छोटे भाई अरविंद हथेल भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं और वार्ड नं. 05 से पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वहीं वार्ड नं. 4 में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी वीरेंद्र सोनी मारोती ने आखिरी समय में टिकिट कटने से पार्टी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जो दोनों पार्टी का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। इसी तरह कांग्रेस के भी कुछ कार्यकर्ता व सीटिंग पार्षद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं अब देखना यह है कि क्या दोनों पार्टी अपने बागी कार्यकर्ताओं को मनाने में सफल हो पाते हैं या फिर निर्दलीय उम्मीदवार इस बार भी दोनों पार्टी के दांत खट्टे कर नगर पालिका में निर्दलीय का परचम लहराते है।
*नामांकन पत्र वार्डवार* अब तक दाखिल किए गए नामांकन पत्र में वार्ड 1 से 4, वार्ड 2 से 6,वार्ड 3 से 4,वार्ड 4 से 3, वार्ड 5 से 7, वार्ड 6 से 4, वार्ड 7 से 2, वार्ड 8 से 3,वार्ड 9 से 4,वार्ड 10 से 4,वार्ड 11 से 6,वार्ड 12 से 2,
वार्ड 13 से 4,वार्ड 14 से 3,वार्ड 15 से 3,वार्ड 16 से 3,वार्ड 17 से 6,वार्ड 18 से 4,वार्ड 19 से 2,
वार्ड 20 से 5,वार्ड 21 से 3,वार्ड 22 से 3,
वार्ड 23 से 4 एवं
वार्ड 24 से 5 कुल 94 अभ्यर्थियों के 104 नामांकन प्राप्त हुए है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100