Uncategorized

तबादलों का दौर जारी.. देर रात 23 थाना प्रभारी के किए गए ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

इंदौर। Indore Police Transfer News : मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इस बीच, देर रात इंदौर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी सर्जरी कर 23 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। कुछ थाना प्रभारी को डीआरपी लाइन भेजा गया है। विजयनगर, राजेंद्र नगर समेत 23 टीआई इधर से उधर हुए है। बता दें कि फेरबदल के बीच, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की नाराजगी का असर भी दिखा है। कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद बाणगंगा थाना क्षेत्र की भागीरथपुरा चौकी प्रभारी भी बदले गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने बाणगंगा थाना क्षेत्र में नशा रोकने को लेकर 3 दिन पहले हिदायत दी थी।

read more : Aaj Ka Rashifal : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, हर कार्य में मिलेगी सफलता, चारों ओर से होगी धन वर्षा 

 

कैलाश विजयवर्गीय ने दिया था ऐसा बयान

इंदौर की एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में नशाखोरी, ब्राउन शुगर और चरस आदि की बिक्री के कारण स्थिति यह हो गई है कि महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ होने से उनका रास्तों से गुजरना मुश्किल हो चुका है। विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान के दौरान इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना किया, तो वे इस मामले में अपने आप को भी नहीं रोक पाए। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके क्षेत्र में व्याप्त नशाखोरी चरम पर है।

लिहाजा उन्होंने भागीरथपुरा पुलिस चौकी पर आयोजित कार्यक्रम में ही पुलिस अधिकारियों को खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि ‘तीन दिन में यहां से नशे का कारोबार खत्म नहीं हुआ, तो पुलिस के खिलाफ चौथा दिन उनका होगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button