कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं मण्डी के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केंद्र का किया जा रहा है सघन जांच
कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं मण्डी के अधिकारियों द्वारा उपार्जन केंद्र का किया जा रहा है सघन जांच
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं मण्डी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से धान उपार्जन केंद्रों का लगातार सघन जांच की जा रही है। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि जांच के दौरान 5 दिसम्बर को अनुभाग लोरमी के धान उपार्जन केंद्र डिंडौरी में अमानक स्तर का लावारिस रूप से पाये गये 115.20 क्विंटल धान खाद्य निरीक्षक श्री विक्रांत नायडू द्वारा जब्त किया गया। इसी प्रकार आज 6 दिसम्बर को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर खाद्य निरीक्षक द्वय श्री सुशील टंडन एवं श्री संदीप पाण्डेय द्वारा धान उपार्जन केंद्र भटगांव की जांच की गई। जांच करने पर 38.40 क्विंटल धान अमानक श्रेणी का शासकीय बारदाने में भरे पाये जाने पर उसे जब्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा धान उपार्जन केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है कि वे उपार्जन केंद्र में आने वाले धान का सुक्ष्मता से परीक्षण करें ताकि साफ-सुथरा एवं गुणवत्तायुक्त धान ही क्रय की जा सके। जिससे शासन की क्षति न हो और कोचियों को हतोत्साहित किया जा सके। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा सीमांत तथा लघु कृषक होने के आधार पर जिन लोगों ने प्राथमिकता (लाल) राशन कार्ड प्राप्त किये है। किंतु ऐसे सीमांत किसान जो 37.5 क्विंटल से अधिक मात्रा का समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करेंगे एवं ऐसे लघु किसान जो 75 क्विंटल से अधिक मात्रा का समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करेंगे, उन्हें चिन्हांकित कर उनके राशन कार्ड को निरस्त किया जायेगा। यह प्रावधान कृषक की स्वयं धारित भूमि पर लागू होगा। ऐसे प्राथमिकता के आधार पर राशनकार्ड प्राप्त करने वाले एवं पात्रता से अधिक धान विक्रय करने वाले व्यक्तियों की पहचान लगातार की जा रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100