Uncategorized

Ravichandran Ashwin Retirement Date: दूसरे टेस्ट मैच से पहले R Ashwin ने किया संन्यास लेने का फैसला! अचानक आई खबर से खेल जगत में हड़कंप

नई दिल्ली: Ravichandran Ashwin Retirement Date बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच खेल जगत से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन मना लिया है और वो WTC फाइनल के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। बता दें कि अश्विन पहले ही वनडे क्रिकेट को बाय-बाय कह चुके हैं।

Read More: Ind-Ban T20 Match Schedule: BCCI बदलेगी पहले T20 Match का स्थान? ग्वालियर में नहीं खेला जाएगा Ind-Ban के बीच मैच? जानिए क्या है मामला

Ravichandran Ashwin Retirement Date अश्विन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी चतुराई की वजह से जाने जाते हैं और वे अगले कितने समय में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वे जल्द ही अपने संन्यास के घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि WTC 2023-25 का फाइनल मुकाबला अगले साल यानी 2025 में खेला जाना है और इस फाइनल के बाद अश्विन अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वे अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए ये बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Read More: CBI Limit in CG: अब नहीं चलेगी सीबीआई की मनमानी! छत्तीसगढ़ में कार्रवाई से पहले लेनी होगी अनुमति, साय सरकार ने तय की लिमिट

बता दें कि चेन्नई के एम चिदंबरम मैदान में स्टार ऑलराउंडर अश्विन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले छठे भारतीय बन गए है। इस दिग्गज ऑलराउंडर के नाम अब 110 टेस्ट मैचों में 10 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दर्ज हो गया है। अश्विन ने पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 10 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता था।

Read More: Rajasthan IPS Transfer List Today: डबल इंजन की सरकार ने फिर चलाया तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 15 जिलों के SP, देर रात जारी हुआ 30 से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर

इस सूची में फिलहाल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर शुमार है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मुकाबलों में 14 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया था। उनके पीछे दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 163 टेस्ट मैचों में 11 बार यह खिताब अपने नाम किया। वहीं, रवींद्र जडेजा (R Ashwin all test match records) और विराट कोहली (114 टेस्ट) में 10-10 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। रवि अश्विन के पास अभी काफी मौके हैं, जिससे वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। वो राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी से मात्र 1 कदम दूर हैं।

Read More: Govt Employees Retirement age Increased Latest News: तीन साल बढ़ गई सरकारी कर्मचारियों के रिटारमेंट की उम्र, इतने साल तक कर सकेंगे काम, खुला सौगातों का पिटारा

इसके अलावा अश्विन ने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा पहली पारी में विकेट नहीं लेने के बाद दूसरी पारी में छह या उससे ज्यादा विकेट लेने का काम दूसरी बार किया है। रविचंद्रन अश्विन ने इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऐसा कारनामा किया था। वेंकटेश प्रसाद एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड बना चुके हैं।

Read More: Weather Forecast Today 23 September 2024: 150 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, झमाझम होगी बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन तक भारी बारिश की दी चेतावनी

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button