छत्तीसगढ़

आयुष्मान भारत पखवाड़ा‘‘* *घर – घर आयुष्मान, हर घर आयुष्मान, देश हो रहा आयुष्मान*

*‘‘आयुष्मान भारत पखवाड़ा‘‘*
*घर – घर आयुष्मान, हर घर आयुष्मान, देश हो रहा आयुष्मान*

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वाास्थ्य योजना
दिनांक 20 से 30 सितंबर 2024 के दौरान् आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कबीरधाम जिले में शत-प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड अतिशीघ्र बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 20 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 के दौरान कबीरधाम जिलें में ‘‘आयुष्मान पखवाडा, महाअभियान‘‘ का संचालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि, कबीरधाम जिले में *‘‘आपके द्वार आयुष्मान महाअभियान‘‘* का संचालन किया जा रहा हैं एवं वर्तमान में आपके द्वार आयुष्मान महाअभियान का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक छुटे हुऐ हितग्राहियों का सिकलसेल जांच व आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं साथ ही आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के संदर्भ में जानकारी प्रदान किया जा रहा हैं।

आयुष्मान पखवाडा, महाअभियान के दौरान विभन्न प्रकार के गतिविधियों जैसे आयुष्मान चौपाल/सभा,
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत सायकल/बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, “स्वास्थ्य के लिए दौड़“ आदि का आयोजन किया जा रहा है जो कि निरंतर 30 सितम्बर 2024 तक आयोजित रहेगा।

विगत एक सप्ताह में राज्य में कबीरधाम जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान पर हैं जहां एक सप्ताह में *20744* हितग्रहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। उक्त अभियान के दौरान कबीरधाम जिले में 77% प्रतिषत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है एवं छुटे हुऐ हितग्राहियों के पंजीयन हेतु ‘‘ आपके द्वार आयुष्मान, महाअभियान‘‘ आयोजित कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा।

पखवाड़े के दौरान् हैशटैग • #6YearsofPMJAY , • #3YearsofABDM का उपयोग कर लोगो को जागरूक किया जा।
*‘‘स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान‘‘*

Related Articles

Back to top button