राष्ट्रीय संगठन- तैलिक साहू विकास महासमिति के प्रदेश महासचिव और युवा नेता ओमआशीष गजपाल ने कहा की सरकार ने राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों को धान के अंतर की राशि की प्रथम किस्त प्रदान करने की मांग की

सबका संदेश
*कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते किसान चिंतित*
*किसानों को समर्थन मूल्य के अंतर की राशि शीघ्र देने की मांग*

कुरूद धमतरी- विपणन वर्ष 2019-20 में सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों के खरीदे गए धान के समर्थन मूल्य की अंतर की राशि अब तक किसानों को अप्राप्त है जिसे लेकर किसान पुत्र और युवा नेता ने सरकार से अतिशीघ्र अंतर की राशि हितग्राही किसानों के खातों में डालने की मांग की है। राष्ट्रीय संगठन- तैलिक साहू विकास महासमिति के प्रदेश महासचिव और युवा नेता ओमआशीष गजपाल ने कहा की सरकार ने राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों को धान के अंतर की राशि की प्रथम किस्त प्रदान करने की मांग की है। किसानों को प्रति क्विंटल 685 रुपये दिए जाने है। प्रदेश सरकार ने किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने निर्णय लिया था लेकिन धान की कॉमन वेरायटी को 1815 एवं ए ग्रेड को 1835 रुपये की दर से खरीदी की है जिसकी अंतर का राशि 685 रुपये को सरकार ने दो किस्तों में देने का निर्णय लिया इसमें 350 रुपये की पहली किस्त 3 अप्रेल से किसानों के खाते में दिए जाने थे लेकिन अभी तक किसानों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। वर्तमान समय मे कोरोना के संक्रमण व लॉकड़ाउड के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें है उन्हें अंतर राशि के पहली किस्त का भुगतान किया जाता तो वर्तमान परिस्थिति में किसानों को कुछ समस्याओं से निदान मिल पाता।
*कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते किसान चिंतित*
*किसानों को समर्थन मूल्य के अंतर की राशि शीघ्र देने की मांग*
कुरूद धमतरी- विपणन वर्ष 2019-20 में सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों के खरीदे गए धान के समर्थन मूल्य की अंतर की राशि अब तक किसानों को अप्राप्त है जिसे लेकर किसान पुत्र और युवा नेता ने सरकार से अतिशीघ्र अंतर की राशि हितग्राही किसानों के खातों में डालने की मांग की है। राष्ट्रीय संगठन- तैलिक साहू विकास महासमिति के प्रदेश महासचिव और युवा नेता ओमआशीष गजपाल ने कहा की सरकार ने राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों को धान के अंतर की राशि की प्रथम किस्त प्रदान करने की मांग की है। किसानों को प्रति क्विंटल 685 रुपये दिए जाने है। प्रदेश सरकार ने किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने निर्णय लिया था लेकिन धान की कॉमन वेरायटी को 1815 एवं ए ग्रेड को 1835 रुपये की दर से खरीदी की है जिसकी अंतर का राशि 685 रुपये को सरकार ने दो किस्तों में देने का निर्णय लिया इसमें 350 रुपये की पहली किस्त 3 अप्रेल से किसानों के खाते में दिए जाने थे लेकिन अभी तक किसानों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। वर्तमान समय मे कोरोना के संक्रमण व लॉकड़ाउड के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें है उन्हें अंतर राशि के पहली किस्त का भुगतान किया जाता तो वर्तमान परिस्थिति में किसानों को कुछ समस्याओं से निदान मिल पाता।
खबरों व एजन्सी हेतु 9425569117



