कवर्धा में मेडिकल फर्जीवाडा में संलिप्त पाए गए मनीष जॉय, अब होगा एफआईआर दर्ज
कवर्धा में मेडिकल फर्जीवाडा में संलिप्त पाए गए मनीष जॉय, अब होगा एफआईआर दर्ज
कवर्धा। मेडिकल बोर्ड फर्जी प्रकरण के मुख्य आरोपी मनीष जॉय नेत्र सहायक अधिकारी जिला अस्पताल कवर्धा को संचालक ने संयुक्त संचालक रायपुर को दिया निलंबित करने एवं एफआईआर दर्ज करने दिनांक 28.8.2024 को आदेश जारी किया है उक्त मामला वर्ष 2021 का है जिसमे मनीष जॉय के द्वारा 02 कलर ब्लाइंड पुलिस आरक्षको के मेडिकल सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र में जांच उपरांत विजन लिख कर कलर ब्लॉइंड नहीं लिखते हुए फार्म जारी किया गया जिस पर मेडिकल बोर्ड के तत्कालीन प्रेशीडेंट द्वारा एवं मेडिकल बोर्ड के मेंबर के हस्ताक्षर उपरांत संबंधितों को बोर्ड से प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया किन्तु बाद में पुनः जांच होने उपरांत 02 के जगह 03 कलर ब्लॉइंड पुलिस आरक्षक पाए गए जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संचालक ने संयुक्त संचालक रायपुर को पत्र जारी कर निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज करने हेतु पत्र जारी किये है किन्तु आज दिनांक तक संयुक्त संचालक रायपुर के द्वारा सम्बंधित कर्मचारी के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है।