छत्तीसगढ़
जयस्तंभ चौक पर जुटी भीड़, जमकर बज रहे DJ और धुमाल; 8 सड़कें बंद, 7 रूट डायवर्ट
रायपुर में गणेश विसर्जन की झांकी निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोगों की भीड़ को देखते हुए शाम 7 बजे से ही 8 सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। वहीं 7 सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम हो तो वे ही बाहर निकलें। साथ ही झांकी के दौरान जर्जर मकानों से दूर रहें। लाइव अपडेट्स से पहले जानें कौन सी सड़कें बंद हैं और किन सड़कों पर रूट डाइवर्ट किया गया है।
ये सड़कें पूरी तरह से बंद
- शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली।
- मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।
- तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।
- शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।
- सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।
- गांधी मैदान से कोतवाली चौक तक जाने वाली रोड।
- बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
- लाखेनगर से पुरानी बस्ती की ओर जाने वाली सड़क।
इन सड़कों पर रूट डायवर्ट
- शास्त्री चौक से ट्रैफिक कचहरी और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट।
- मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड भेजेंगे।
- स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्ट।
- सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर डायवर्ट।
- पुरानी बस्ती के ट्रैफिक को बूढ़ापारा से टिकरापारा की ओर डायवर्ट करेंगे।