Uncategorized

CG Ki Baat: ‘एक लोटा पानी’ विवाद की नई कहानी..! राजनीतिक लड़ाई में धार्मिक मान्यताओं पर कटाक्ष कितना सही?

CG Ki Baat: रायपुर। बयानों का सुर्खियां बनना और विवाद छिड़ना इन दिनों बहुत आम बात है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी अक्सर हमला बोलती रही है। ताजा केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पूर्व CM भूपेश बघेल ने किसी मंच पर भगवान शिव पर एक लोटा जल चढ़ाने वाला बयान दिया है, जिसपर भाजपा सांसद विजय बघेल ने उन्हें फौरन घेरा और इसे सनातनी सेंटिमेंट्स पर करारा प्रहार बताया। आरोप लगाया कि, बौखलाकर ऐसे बयान देकर भूपेश, सुर्खियां बटौर रहे हैं, माहौल खराब कर रहे हैं। आखिर ऐसा क्या कहा है पूर्व CM ने, क्यों कहा है, कहां कहा है और इस पर आरोप-विवाद कितना सही है। आइए जानते हैं..

Read More: कवर्धा अग्निकांड को लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान 

छत्तीसगढ़ कि सियासी मंच पर चाचा-भतीजे के बीच का चुनावी दंगल सियासी तापमान बढ़ा रहा है। दुर्ग से भाजपा सांसद विजय बघेल और पूर्व CM भूपेश बघेल, एक ही परिवार, एक ही क्षेत्र से आते हैं और चुनाव मैदान में एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रह चुके हैं। इनके बीच जुबानी वार-पलटवार नया नहीं है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, भगवान शिव पर एक लोटा जल चढ़ने मात्र से ही कोई बच्चा पास नहीं होगा, बल्कि मेहनत भी करनी पड़ेगी। जिस पर दुर्ग से भाजपा सांसद विजय बघेल ने कहा की भूपेश बघेल के पास फिलहाल कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं है, इसलिए वो बौखलाहट में वाहियात बयान दे रहे हैं।

Read More: Cement Price Chhattisgarh: बड़ी खुशखबरी.. प्रदेशभर में कम होंगे सीमेंट के दाम, हर बोरी पर 50 रुपये तक घटेंगे दाम, फ़ैक्ट्री अब नहीं बढ़ा पाएंगे क़ीमत

सांसद बघेल ने पूर्व CM पर तंज कसते हुए कहा कि, क्या भूपेश मुसलमान या ईसाई हो गए हैं ? लगे हाथ विजय बघेल ने दावा किया कि देवेंद्र यादव के जेल जाने से भूपेश बघेल अंदर से खुश है। चुनाव मैदान में जुबानी हमले से माहौल गर्माना समझ आता है। ऐसे बयानों पर अक्सर बहस के बीच ये आरोप भी लगते हैं ये सब असल मुद्दों पर से ध्यान भटकाने वाली कवायद है। लेकिन, अभी ‘एक लोटा जल’ जैसा बयान किस मंशा से दिया गया है।

Read More: Naxal Affected in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा 70 नक्सल प्रभावितों का दल.. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की भेंट, जानें क्या हुई चर्चा

क्या ये वाकई बौखलाहट है जैसा आरोप है या फिर ये सोचसमझकर- जानबूझकर दिया गया बयान है? सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस तरह के बयानों से सुर्खियां और बहस के मोर्चे तो बनते हैं, लेकिन क्या असल में जनता का कोई भला होता है?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button