कवर्धा में लोहारीडीह अग्निकांड के आरोपी की जेल में संदिग्ध मौत
कवर्धा । कवर्धा के लोहारीडीह गांव में आगजनी की घटना के आरोपी प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रशांत को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे कल अस्पताल ले जाया गया था, जहां से डिस्चार्ज होने के बाद जेल में उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्च्युरी में शिफ्ट किया गया है।
इस घटना से पहले, ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के मकान में आग लगा दी थी, जिसमें उप सरपंच की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई और पथराव हुआ, जिसमें एसपी अभिषेक पल्लव और कई पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने 170 लोगों को आरोपी बनाया है और 69 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिलेभर से पुलिस जवान और सैकड़ों बटालियन के जवानों को बुलाया गया था, जिसके बाद ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए। तब जाकर पुलिस गांव में घुसी और स्थिति को कंट्रोल किया। मामले में आगे की जांच जारी है।