Uncategorized

जगतगुरु शंकराचार्य हुए पूरी रवाना

मुख्यमंत्री,गृहमंत्री,विधायक भेडिय़ा, वोरा ने लिया आशीर्वाद

दुर्ग। राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के प्रांतीय संयोजक देवेश मिश्रा ने बताया कि जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज आज अपने त्रिदिवसीय दुर्ग प्रवास के पश्चात् दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस से शाम 4 बजे पूरी के लिए प्रस्थान किये। इस दौरान गुरुदेव ने छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रांतो से आये हुए श्रद्धालुवों,विभिन्न राजनीतिक सामाजिक धार्मिक प्रतिनिधियों,शासन प्रशासन सहित आमजनता को दर्शन लाभ दीक्षा  एवं मार्गदर्शन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तांम्रध्वज साहू, अनिला भेडिय़ा, अरुण वोरा, शैलेश पांडेय, प्रतिमा चंद्राकर, रश्मि सिंह, प्रीतपाल बेलचंदन, गिरधर मढ़रिया ने गुरुदेव से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने सनातन धर्म सम्मत वैदिक परंपरानुसार आडम्बररहित वास्तविक बौद्धिक व् मानसिक श्रमशक्ति का सदुपयोग कर, छत्तीसगढ़ में शासन करने का निर्देश सरकार को दिया। गुरुदेव ने छत्तीसगढ़ राज्य में नयी सरकार द्वारा जनहित में किसानो के हित में व् धर्म व् न्यास विभाग द्वारा लिए गए निर्णयों पर अपनी सहमति दी और इसे अनुकरणीय बताया, साथ ही सरकार को बिना किसी दबाव व् प्रभाव के जनकल्याणकारी कार्य करने रोजगार स्वास्थ्य व् शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर कार्य करने कहा।

इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से आनंदवाहिनी प्रमुख सीमा तिवारी,आर पी तिवारी,झम्मन शास्त्री,प्रांतीय संयोजक देवेश मिश्रा,एच के साहू,अजय सिंह ठाकुर,गिरधर मढ़रिया,रमेश शर्मा,अजय मिश्रा,संदीप पांडेय,एम के साहू,हनुमान यादव,कमलनारायण रूंगटा,कविता तिवारी,राजहर्ष तिवारी सहित पुरे संगठन पीठ परिषद् राष्ट्रोत्कर्ष आदित्यवाहिनी आनंदवाहिनी की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button