Today News and Live Update 17 September 2024 : आज 74वां जन्मदिन मना रहे पीएम मोदी, दिल्ली को आज मिल सकता है नया सीएम, यहां जानें देश-दुनियां की बड़ी खबरें
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/09/breaking-news-10-1-12-1-1-2-6-12-PcMWkF-780x470.jpeg)
नई दिल्लीः Today News and Live Update 17 September 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिल रही है। वहीं दिल्ली को आज नया सीएम मिलने के पूरे आसार है। इधर कोलकाता में डॉक्टरों ने मांगे पूरी होने के बाद हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।
पीएम मोदी का जन्मदिन आजः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। जहां एक तरफ इस दिन पीएम को देश-विदेश से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, आज पीएम का शेड्यूल काफी खास हैं। बीजेपी के लिए आज का दिन 17 सितंबर इसीलिए और भी खास है क्योंकि जहां एक तरफ पार्टी पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही हैं, वहीं दूसरी तरफ आज बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी का आज का शेड्यूल काफी खास हैं। पीएम आज तीन राज्यों का दौरा करेंगे और राज्यों को सौगात देंगे और कई स्कीम का शुभारंभ करेंगे।
दिल्ली को मिलेगा नया सीएमः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद देश भर में सियासी हलचल मची हुई है। वह मंगलवार 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जहां दिल्ली के नए सीएम को चुनना जाएगा और फिर केजरीवाल उपराज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को घोषणा करते हुए मंगलवार को साढ़े 11 बजे पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के बाद अरविंद केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे एलजी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि केजरीवाल के इस्तीफे से पहले विधायक दल के नेता और दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। इसको लेकर सीएम आवास पर बैठक होगी।
ममता ने मानी डॉक्टरों की मांगेः ममता सरकार ने हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से बातचीत के बाद उनकी मांगों को मानते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशक और स्वास्थ्य सेवा निदेशक को हटा दिया गया है। ममता ने डॉक्टरों को भरोसा देते हुए कहा कि सीपी को मंगलवार शाम चार बजे तक हटा दिया जाएगा और विनीत गोयल की जगह नए सीपी अपना कार्यभार संभाल लेंगे। साथ ही मंगलवार को SC की सुनवाई के बाद कई बड़े बदलाव होंगे। डॉक्टरों ने ममता सरकार से पांच मांगें की थीं, जिसमें से तीन को सरकार ने मान लिया है। वहीं, सरकार के फैसले के बाद डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया है कि वह हड़ताल जारी रखेंगे, क्योंकि अभी उनकी पूरी मांगें नहीं मानी गईं हैं।
ट्रेन पलटाने की साजिशः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन रविवार की रात करीब 2.40 बजे साजिश का शिकार होने से बच गई। जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली ये ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रखे डेढ़ फीट लंबे, आधा फीट मोटे लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई। अधिकारियों के मुताबिक, लोको पायलट ने नजर पड़ने पर इमरजेंसी ब्रेक भी लगाई थी, लेकिन ट्रेन रुकते-रुकते लकड़ी से टकराई, जिससे प्रेशर पाइप फट गई और इंजन फेल गया। इसकी जानकारी होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि औड़िहार से दूसरा इंजन मंगवा कर भोर में 5.20 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौसम का हालः Today News and Live Update 17 September 2024 सितंबर का तीसरा हफ्ता चल रहा है और देश के कई राज्यों में अब भी अच्छी बारिश हो रही है। बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर बारिश देखी जा सकती है। चक्रवाती चूफान यागी के अवशेषों से उत्पन्न मौसम प्रणाली अब कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में विकसित हो गई है, जो झारखंड में सक्रिय है। इसके तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है। जिससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आज, 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं। यहां के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा उत्तराखंड, बिहार और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट है।