Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटा ईंधन से भरा ट्रक, विस्फोट से 17 लोगों की मौत, 30 घायल
पोर्ट ऑ प्रिंस, Road Accident हैती में शनिवार को पेट्रोल ले जा रहा एक टैंकर ट्रक पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिससे कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ‘रेडियो कैराइब्स’ की खबर में यह जानकारी दी गयी। इस दुर्घटना के संबंध में बयान के लिए हैती के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका।
Road Accident हैती के अस्पताल में गंभीर रूप से जले मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है। 1.2 करोड़ की आबादी वाला यह देश ईंधन की कमी से भी जूझ रहा है। गिरोहों के बीच लड़ाई के कारण देश में माल का आयात करना और भी मुश्किल हो गया है। शनिवार की दुर्घटना 60,000 की आबादी वाले मीरागोआने शहर में हुई, जो तीन वर्ष पहले एक शक्तिशाली भूकंप से प्रभावित हुआ था।
ईंधन से भरा ट्रक पलटा
आपको बता दें कि साल 2021 में हैती के दूसरे सबसे बड़े शहर कैप-हैतियन में ईंधन से भरे ट्रक के पलट जाने और विस्फोट होने से 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। शहर के पूर्वी छोर पर सनमारी के इलाके में लगभग आधी रात को पेट्रोल ले जा रहे ट्रक के पलट जाने के बाद में टैंकर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या के बढ़ने की आशंका है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना में करीब 20 घर भी जल गए थे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो