School Closed Latest News : 17 सितंबर को बंद रहेंगे राजधानी के सभी स्कूल और कॉलेज, राज्य सरकार ने की घोषणा, जानें वजह
भुवनेश्वर। School Closed Latest News : ओडिशा सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 17 सितंबर को राज्य की यात्रा वाले दिन भुवनेश्वर में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य की राजधानी में राजस्व एवं मजिस्ट्रेट अदालतों सहित सभी सरकारी कार्यालय भी 17 सितंबर को शुरुआती आधी पाली में बंद रहेंगे।
प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान राज्य सरकार की महिला-केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की शुरुआत करेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवान पहले ही ओडिशा की राजधानी पहुंच चुके हैं।
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर भुवनेश्वर के जनता मैदान को ‘नो फ्लाइंग जोन’ और ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित किया है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में यहां एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक भी मौजूद थे।