Unique Demand Of The Bride: इस तलाकशुदा महिला को चाहिए वर, कमाती है हर माह 11 हजार, लेकिन शादी की शर्ते सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग
Unique Demand Of The Bride: शादी को लेकर हर कोई किसी न किसी तरह की डिमांड तो करता ही है। वहीं आज कल शादियां मेट्रिमोनियल साइट्स से होती हैं। जिसमें लड़का- लड़की एक दूसरे से बात भी कर लेते है और एक दूसरे की पसंद नापसंद को भी समझ लेते हैं। उनकी शादी कैसे व्यक्ति से होनी चाहिए उसमें क्या खूबियां होनी चाहिए। हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने होने वाले पति के लिए जो रिक्वायरमेंट लिखी है उससे लोग हैरान हैं। इस महिला ने बताया कि वह 39 साल की है और वह तलाकशुदा है, फिर उसने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। जिसकी सालाना सैलरी मात्र 1.32 लाख (लगभग 11,000 रुपये/माह) है। लेकिन उसकी डिमांड और पसंद उसकी सैलरी से कई ज्यादा बढ़कर है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।
दरअसल, इस महिला ने बताया कि उस खाना बनाना नहीं आता है लेकिन उसे 5 स्टार होटल में खाना पसंद है। उसे Louis vuitton की ड्रेसेज पहनना पसंद है। इसके अलावा उसने बताया कि, उनके माता पिता उनपर डेपेंडेंट हैं तो वह शादी के बाद उन्हें अपने साथ ही रखेंगी। सिर्फ इतना ही नहीं शादी को लेकर इस महिला ने अपनी डिमांड रखी है कि, उसकी जिस व्यक्ति से भी शादी होगी उसकी उम्र 34 से 39 की आयु तक का फिट और गैर शादीशुदा होना चाहिए और वह भारत, अमेरिका या यूरोप में नौकरी करता हो। इसके अलावा उस व्यक्ति के पास अपना 3 बीएचके घर हो और उसके माता पिता उसके साथ न रहते हो उसकी सैलरी कम से कम 30 लाख रुपये सालाना हो और अगर वह एनआरआई है तो वह साल के 96000 यूएस डॉलर तो कमाता हो।
Unique Demand Of The Bride: बता दें कि, मेट्रिमोनियल साइट के इस स्क्रीनशॉट को से शेयर किया गया है। वहीं इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने इस पर ढेरों कमेंट शुरू कर दिए। एक ने लिखा-‘क्या गजब औरत है- खुद तलाकशुदा है और पति अनमैरिड चाहिए। ‘एक अन्य ने तंज करते हुए लिखा- ‘कमाल है 11 हजार सैलरी है और इनको लुई वितों की ड्रेसेज पसंद हैं.’वहीं दूसरे ने लिखा की इनकी क्वालिटी और तंख्वाह देखिए और जो पति इन्हें चाहिए उसकी क्वालिटी और तंख्वाह देखिए। इस पोस्ट को लेकर लोगों में काफी चर्चा भी होने लगी है।