CG Crime News: देर रात घर में घुसे हथियारबंद नकाबपोश, शोर शराबा सुनकर लोगों ने घेरा, दो युवकों को पकड़कर पीटा
कोण्डागांव: CG Crime News सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरगांव “अ” के भैंसाबेड़ा में हथियारबंद अज्ञात नकाबपोश युवकों ने दिलीप यादव के घर में घुसकर हमला कर दिया। परिजनों के शोर शराबे के बाद लोग पहुंचे तो नकाबपोश भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोच लिया। इनमें से दो युवकों को लोगों ने पकड़ कर मारपीट कर दी।
आरोपियों में से दो लोगों को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में अशोक कुमार मरकाम निवासी मांझीबोरंड और हरीश को आज मारपीट से घायल होने के कारण उपचार के लिए दाखिल किया गया है। वहीं उमरगांव “अ” के भैंसाबेड़ा निवासी दिलीप यादव को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
दो वाहनों में लगभग 22 हथियारबंद युवक पहुंचे
CG Crime News दिलीप यादव व उनके परिजनों ने मीडिया को बताया कि रात लगभग एक बजे दो वाहनों में लगभग 22 हथियारबंद युवक उनके घर पहुंचे थे। सभी ने अपने चेहरे को नकाब से ढक रखा था। नकाबपोश युवकों ने दिलीप को बंधक बनाकर रुपयों की मांग करते हुए अपने साथ ले जाने लगे। तभी, बचाव-बचाव के शोर-शराबे के बीच ग्रामीणों और परिवार के अन्य सदस्यों ने अज्ञात नकाबपोशों को घेर लिया। जिसके बाद सभी को मौके से भागना पड़ा। लेकिन अशोक कुमार मरकाम और हरीश पकड़े गए। फिलहाल दोनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
दिलीप यादव ने बताया कि नकाबपोश युवक अपने साथ धारदार हथियार और बंदूक लेकर पहुंचे थे। इधर, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अशोक कुमार मरकाम ने भी घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की है। अशोक के अनुसार, गोलावंड निवासी लालाराम कोर्राम के बुलाने पर वे मौके पर पहुंचे थे और मारपीट के दौरान वही फंस गए। बाकी लोग उन्हें छोड़कर भाग गए।