Sindoori Rafael: ऑपरेशन सिंदूर की गूंज घर-घर… जैन परिवार ने बेटी का नाम रखा ‘सिंदूरी राफेल’, कहा- सेना में भेजेंगे

भोपाल: Sindoori Rafael: भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई कड़ी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने जहां पूरे देश को गर्व से भर दिया है, वहीं इसकी गूंज अब देश के घर-आंगन में भी सुनाई दे रही है। भोपाल के एक जैन परिवार ने इस ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई से प्रेरित होकर अपनी नवजात बिटिया का नाम ‘सिंदूरी राफेल’ रखा है।
Sindoori Rafael: बीते हफ्ते जन्मी इस बच्ची के माता-पिता और पूरे परिवार ने कहा कि वे बेटी को फौज में भेजना चाहते हैं ताकि वह देश सेवा कर सके। मां वैशाली जैन ने कहा की हम चाहते हैं कि हमारी बेटी भी कर्नल सोफिया या व्योमिका सिंह जैसी वीरांगना बने और देश का नाम रोशन करे।
Sindoori Rafael: दादा पुष्पेंद्र जैन ने बताया की पहलगाम में जो घटना हुई, उसने हमारा दिल तोड़ दिया था। तभी तय कर लिया था कि जब भारत पाकिस्तान को जवाब देगा, और अगर उस वक्त हमारी पोती होगी तो उसका नाम सिंदूरी रखेंगे। पिता प्रसम जैन ने कहा की जब मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया और राफेल से जवाब दिया, तो हमने तय कर लिया कि हमारी बेटी का नाम ‘सिंदूरी राफेल’ ही होगा।