ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, महिला रजिस्ट्रार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इधर घूस लेते पकड़े गए मनरेगा के लोकपाल

पेंड्रा/सरायपाली: ACB raid action in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज दो शहरों में ACB की टीम ने दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। सरायपाली में जहां ACB की टीम ने उपपंजीयक कार्यालय में छापा मारकर उपपंजीयक लीली पुष्पलता बेग को 26 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मनरेगा के लोकपाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा है।
बता दें कि सरायपाली में उपपंजीयक लीली पुष्पलता बेग के खिलाफ लंबे समय से घूसखोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके खिलाफ कुछ राजनीति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ऑफिस के बाहर आंदोलन भी किए गए थे। सरयपाली क्षेत्र के बड़े पंधी निवासी आवेदक भूपेंद्र पटेल को उपपंजीयक द्वारा कुछ दिन पूर्व जमीन रजिस्ट्री के एवज में 26 हजार रूपए की घूस मांगी गई थी।
जिसके बाद आवेदक ने ACB मुख्यालय में जाकर उक्त मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद आज घूसखोरी की सूचना के बाद ACB की टीम घेराबंदी कर उपपंजीयक कार्यालय में दबिश दी। जिसके बाद उपपंजीयक लीली पुष्पलता बेग को पैसा लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर रवाना हो गई।
ACB raid action in chhattisgarh: मनरेगा के लोकपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं इसके पहले आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने मनरेगा के लोकपाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पीड़ित गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी की शिकायत पर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
लोकपाल मनरेगा वेद प्रकाश पांडेय को गिरफ्तार कर छह सदस्यीय एसीबी की टीम गौरेला जनपद के सभागार ले गई। गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी रोशन सराफ ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके एक भ्रष्टाचार के मामले में मनरेगा लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय के द्वारा उनसे रिश्वत मांगी जा रही है। जिसकी शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने जिला पंचायत के लोकपाल मनरेगा के कार्यालय में दबिश दी और गिरफ्तार किया है।
read more: महाराष्ट्र: मंत्री की बेटी शरद पवार की पार्टी में शामिल, पिता के खिलाफ लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव