कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी केंद्र लूप में मनाया गया वजन त्योहार

आंगनबाड़ी केंद्र लूप में मनाया गया वजन त्योहार

चिल्फीघाटी। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 12 से 23 सितंबर तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्योहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिह्नित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा। कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। इसी तारतम्य में बोड़ला विकास खंड के ग्राम लूप के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्योहार मनाया गया जिसमे श्रद्धा यादव, श्रेया धुर्वे, गोमती मरावी एवं अन्य छोटे छोटे बच्चे को प्राकृतिक के फूल माले से सजाया गया जिससे बच्चे काफी मनमोहक लग रहे थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नैनकुंवर ने बताई की वजन त्योहार का उद्देश्य 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करना है, जिसमें समुदाय की सहभागिता महत्वपूर्ण रहेगी।
0-6 वर्ष आयु के बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन किया जाएगा। उनका पोषण स्तर जांचा जाएगा।

Related Articles

Back to top button