Uncategorized

Gujarat News : नर्मदा नदी में नहाने उतरे 7 लोग हुए लापता, 6 नाबालिग बच्चे शामिल, रेस्क्यू टीम कर रही तलाश

अहमदाबाद : गुजरात के नर्मदा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां छह बच्चों के साथ 45 वर्षीय नर्मदा नदी में नहाने के लिए उतरा, लेकिन इनमे से कोई बाहर नहीं आया। लोगों ने सभी के डूबने की आशंका जताई है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग नदी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन लापता हो गए।

यह भी पढ़ें : MP Nursing Exam 2024: इंतजार हुआ खत्म, आज से शुरू होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं, 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल 

रेस्क्यू अभियान जारी

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। नर्मदा शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “छह बच्चों और व्यक्ति का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है। बच्चों की उम्र सात से 15 साल के बीच है और व्यक्ति 45 वर्ष का है।” उन्होंने कहा कि वे सूरत से आए 17 लोगों के एक समूह का हिस्सा थे। यह सभी लोग एक मंदिर में पूजा करने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने के लिए पोइचा गांव गए थे।पुलिस ने बताया कि राजपीपला शहर के अग्निशमन कर्मी और स्थानीय तैराक उनका पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button