Uncategorized
अरे यह क्या? कीचड़ से भरे गड्ढे में जा बैठे विधायक जी, जानें क्या है पूरा मामला
Madhya Pradesh: इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर बन रहे फोरलेन मार्ग पर कई असुविधा को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. आर के दोगने ने अनोखा प्रदर्शन किया। अधिकारी-प्रशासन को उनकी लापरवाही का अहसास दिलाने विधायक जी अपने कार्यताओं के साथ कीचड़ से भरे गड्ढे में जाकर बैठ गए। इस मामले के बारे में और जानकारी पानें के लिए देखें पूरा वीडियो।