Uncategorized

Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam : कैसा रहेगा आज मध्यप्रदेश का मौसम? पिछले 24 घंटों से कई जगहों पर लगातार हो रही भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में वर्षा का आखिरी दौर चल रहा है। पिछले 2 दिनों से राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का कहर देखा जा रहा है। 28 जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। आसमान से पानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे मौसम और ज्यादा खराब रहेगा। पहले से ज्यादा बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। आज गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

read more : पितृ पक्ष के दौरान दो बड़े गृहों का राशि परिवर्तन..कर्क राशि पर बन रहा आर्थिक लाभ का योग, पितरों का आशीर्वाद पाकर हो जाएंगे धन्य 

MP Weather Update : मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। दमोह में बुधवार को 215 मिमी, जबलपुर में 190 मिमी और नरसिंहपुर में 178 मिमी बारिश हुई। मध्य प्रदेश में 24 घंटे तो भारी बारिश की स्थिति रहेगी, इसके बाद इसमें कमी आएगी। इसके बाद मध्य प्रदेश में एक और नया सिस्टम आ रहा है। इसके चलते हफ्तेभर बारिश का दौर जारी रहेगा।

 

इन जिलों में हल्की बारिश होगी

सांची भीमबेटका, छतरपुर खजुराहो, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना के साथ-साथ राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, बैतूल, पन्ना, जबलपुर में बिजली के साथ मध्यम बारिश भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, आगर, मंदसौर गांधीसागर, रतलाम, कटनी, सतना चित्रकूट के साथ-साथ सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, मैहर, अलीराजपुर में बिजली के साथ हल्की बारिश होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button