Uncategorized

Earthquake : राजधानी में भूकंप के झटके..रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता, इन राज्यों की भी हिली धरती

नई दिल्ली। Earthquake in Delhi-NCR : एक बार फिर भारत दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर समेत अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं।

read more : GPS Toll System : अब टोल प्लाजा पर नहीं खड़ी होगी गाड़ियां..ऑटोमैटिक कट जाएगा टोल टैक्स, GPS सैटेलाइट से कट जाएंगे पैसे

Earthquake in Delhi-NCR : बता दें कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर में भी लोगों को धरती के हिलने का आभास हुआ। बता दें कि बीते दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में आता है। ये जोन भूकंप की जद में होता है। दरअसल, दिल्ली पाकिस्तान और हिमालय क्षेत्र के पास है। ऐसे में इसे दोतरफा झटके लगते हैं। पिछले करीब एक साल में कई बार राजधानी में भूकंप के झटके आ चुके हैं। अच्छी बात ये रही है कि इसमें किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

 

भूकंप आने की वजह क्या है?

पृथ्वी की सतह के नीचे या या कहे कि धरती के अंदर हमेशा उथल-पुथल मची रहती है। धरती के अंदर मौजूद प्लेटें लगातार आपस में टकराती या दूर खिसक रही होती हैं। इसी के चलते हर साल भूकंप आते रहते हैं। भूकंप को समझने से पहले हमें धरती के नीचे मौजूद प्लेटों की संरचना को समझना चाहिए। एक जानकार ने बताया कि धरती में 12 टैक्टोनिक प्लेटें होती हैं। इन प्लेटों के आपस में टकराने पर जो ऊर्जा निकलती है, उसे ही भूकंप कहा जाता है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button