Uncategorized

Presidential Debate in America : ट्रंप ने कमला हैरिस को बताया वामपंथी, कहा- इनके पिता कम्युनिस्ट, दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर हुई तीखी बहस

नई दिल्लीः Presidential Debate in America अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब गिनती के दिन बचे हैं। 5 नवंबर को मतदान वहां की जनता अपना राष्ट्रपति चुनेगी। इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। ट्रम्प छठी बार डिबेट में हिस्सा लिया। वहीं कमला हैरिस के लिए यह पहला मौका था। दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों के लेकर अपनी बात रखी।

Read More : Mallikarjun Kharge visit Jammu and Kashmir : मल्लिकार्जुन खरगे का जम्मू-कश्मीर दौरा..अनंतनाग में जनसभा को करेंगे संबोधित, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल 

Presidential Debate in America अबॉर्शन से जुड़े सवाल पर कमला हैरिस ने इसकी पैरवी करते हुए कहा कि इसे लेकर अधिक प्रोग्रेसिव नीतियां तैयार करने की जरूरत है जबकि ट्रंप ने कहा कि वह अबॉर्शन पर नेशल बैन से जुड़े विधेयक पर साइन करेंगे। हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप जीतते हैं तो वह अबॉर्शन पर बैन लगाएंगे। कमला हैरिस का कहना है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो वह अबॉर्शन पर नेशनल बैन लगाएंगे। वहीं, ट्रंप ने फ्लोरिडा में छह हफ्ते के अबॉर्शन बैन के अपने फैसले का समर्थन किया। ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स अपनी अबॉर्शन पॉलिसी को लेकर काफी कट्टरपंथी हैं।

Read More : Aaj Ka Mausam: सिस्टम पड़ा कमजोर, छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी भारी बारिश से राहत, केवल इन जिलों में वर्षा की संभावना

ट्रंप ने कहा कि बाइडेन सरकार ने अपने कार्यकाल में अवैध प्रवासियों, आतंकवादियों और अपराधियों को अमेरिका में आने दिया। ये उनकी बहुत बड़ी गलती है। इन लोगों ने इस देश के ताने-बाने को नष्ट कर दिया है। इन लोगों ने पूरी दुनिया से लाखों लोगों को अमेरिका में आने दिया, जिनमें से बड़ी संख्या अपराधियों की है। इस वजह से अमेरिका में इस समय क्राइम रेट बहुत ज्यादा है।

Read More : Manipur Violence Latest News : फिर बिगड़े मणिपुर के हालात..इंटरनेट सेवा बंद, इन जिलों में लगा कर्फ्यू, प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस में झड़प 

इकोनॉमी को लेकर ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं: कमला हैरिस

देश में अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर कमला हैरिस ने कहा कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हूं। इस स्टेज पर मैं ही हूं जो अमेरिका की मिडिल क्लास लोगों की तरक्की के बारे में सोचती हूं। मैं अमेरिका के लोगों के सपनों में यकीन करती हूं। इस वजह से अर्थव्यवस्था को लेकर मेरे पास प्लान है, जिसमें सभी को समान अवसर मिलेंगे। मैं मिडिल क्लास के टैक्स में कटौती करूंगी। मैं छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी। लेकिन ट्रंप के पास कोई प्लान नहीं है, यह शख्स सिर्फ अपने बारे में सोचता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button