उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सतनामी समाज के सतनाम धूनी कार्यक्रम में शामिल हुए
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सतनामी समाज के सतनाम धूनी कार्यक्रम में शामिल हुएउपमुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास जी के गद्दी पर श्रीफल, पुष्प अर्पित, पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना कीकवर्धा, 10 सितम्बर 2024। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनाम धूनी कार्यक्रम में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा जी ने बाबा गुरु घासीदास जी के गद्दी पर श्रीफल और फूल अर्पित कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने समाज के व्यक्तियों के साथ बैठकर सतनामी धूनी का आनंद लिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरन कौशिक, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री राजा टाटिया, श्री उमंग पांडेय, श्री टेकसिंह जांगड़े, श्री संतोष भारती, श्री शिव कुमार, श्री सुदर्शन कोसले, श्री धर्मेंद्र आदिले, दिनेश बंजारे और समाज के गणमान्य नागरिक जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी, श्री लक्ष्मण भट्ट महंत, श्री विजय घृतलहरे, श्री खिलेश बंजारे, श्री अमर कुर्रेश्री पंचराम कोसले, श्री तिलक कुर्रे, राजू भास्कर सहित जनप्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।