Uncategorized

UCC in Uttarakhand: प्रदेश में इस दिन लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, सीएम ने बताई तारीख

देहरादून: UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुष्टि की है कि, राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) 9 नवंबर से पहले लागू कर दी जाएगी। सीएम धामी ने कहा, “राज्य सरकार ने एंटी-कॉपींग कानून, एंटी-रायट्स कानून और धर्मांतरण विरोधी कानून जैसे कई सख्त कानून पहले ही लागू कर दिए हैं। इन कानूनों के चलते उत्तराखंड आज देशभर में अपराध के प्रति शून्य सहनशीलता वाला एक अनुशासित राज्य बनकर उभरा है। ” उन्होंने आगे कहा कि समान नागरिक संहिता 9 नवंबर 2024 से पहले राज्य में लागू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Sariya Price: बारिश में सस्ता हो गया सरिया, जानें किस राज्य में कितने घटे दाम 

6 फरवरी को पेश किया गया था बिल

UCC in Uttarakhand: बता दें कि, उत्तराखंड सरकार ने 6 फरवरी को एक विशेष सत्र में समान नागरिक संहिता का बिल पेश किया था, जिसे अगले ही दिन विधानसभा में बहुमत से पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर इसे उत्तराखंड के इतिहास का “ऐतिहासिक दिन” बताया था। यह बिल विवाह, तलाक, गोद लेने, उत्तराधिकार और संपत्ति के विभाजन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को कवर करेगा।

धामी ने पहले भी कई बार नवंबर 9 की समय सीमा तय की है, और पिछले महीने उन्होंने कहा था, “हमने कई ऐसे निर्णय लिए हैं जिन्हें पिछली सरकारें वोट बैंक की राजनीति के कारण लागू नहीं कर सकीं। समान नागरिक संहिता का बिल जल्द लागू किया जाएगा और 9 नवंबर से पहले इसे लागू करने का हमारा संकल्प है।”

यह भी पढ़ें : Nigam Mandal MP: निगम, मंडल और प्राधिकरणों से हटाये गए IAS अफसर.. मंत्रियों को सौंपा गया प्रभार, पढ़ें GAD का आदेश

क्यों है समान नागरिक संहिता की आवश्यकता

UCC in Uttarakhand: समान नागरिक संहिता का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून बनाना है, चाहे उनका धर्म, जाति या समुदाय कुछ भी हो। वर्तमान में भारत में विवाह, तलाक, गोद लेने और संपत्ति के अधिकार जैसे मामलों में अलग-अलग धर्मों के लिए अलग-अलग कानून हैं। UCC का मुख्य उद्देश्य इन असमानताओं को दूर करना और एक एकीकृत कानून व्यवस्था बनाना है जिससे सभी नागरिक समान रूप से लाभान्वित हो सकें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button