भिलाई में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर पत्थर से कुचला सिर, 9 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

Murder in bhilai: भिलाई। पुरानी भिलाई थाना के देवबलोदा गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या के बाद मृतक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया। फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
पुरानी भिलाई थाना के देवबलोदा गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। और फिर युवक का सिर कुचल दिया जिससे कि उसकी पहचान न हो सके। इधर रात में ही हत्या की खबर लगते ही क्राइम ब्रांच और पुरानी भिलाई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और रातोरात ही तीन संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक करीब 9 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस हत्याकांड में मुखय आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह सभी आरोपियों को पकड़ लेगी। इधर मृतक की पहचान एल चिरंजीवी उर्फ ब्रूसली उम्र 35 साल निवासी सी केबिन के पास गांधीनगर देवबलोदा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ब्रूसली आदतन अपराधी किस्म का था। पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या उसी के बीच वाले लोगों ने की है। उन लोगों ने पहले ब्रुसली को शराब पार्टी के लिए बुलाया। सभी लोगों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद एक राय होकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जब वो वहीं पर ढेर हो गया तो पास पड़े पत्थर से उसका सिर बुरी तरह कुचल दिया।
पीडी चन्द्रा, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी में अर्जुन गैंग के लोग नहीं चाहते थे कि मृतक उस क्षेत्र में गांजा और सट्टा का कारोबार करें और यही कारण था कि सभी ने प्लानिंग कर उसे रास्ते से हटाने उसकी हत्या कर दी।
read more: Fire at Burger Corner Shop: दुकान में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखाई दिया आग का गोला, मची अफरातफरी