Uncategorized

Abu Dhabi Crown Prince Come To India: पहली बार दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।Abu Dhabi Crown Prince Come To India: पीएम मोदी के निमंत्रण  पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अगले हफ्ते 9-10 सितंबर 2024 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के रूप में यह महामहिम की पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ UAE सरकार के कई मंत्री और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। भारत आने के बाद वे पीएम मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद उनका भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है।

Read More: Death Penalty to Rape Accused : नाबालिग से रेप-हत्या मामले में आरोपी एमडी अब्बास को सजा-ए-मौत, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

बता दें कि, संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेंगे। वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी जाएंगे। 10 सितंबर को, महामहिम एक बिजनेस फोरम में भाग लेने के लिए मुंबई जाएंगे, जिसमें दोनों देशों के बिजनेस लीडर भाग लेंगे।

Read More: Lucknow Building Collapse: फिर बड़ा हादसा… भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत, हादसे में 4 लोगों की मौत, मचा हड़कंप 

Abu Dhabi Crown Prince Come To India: वहीं मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर मिलकर बातचीत करेंगे। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच इज़राइल-हमास संघर्ष से उत्पन्न हालात को लेकर भी विचार-विमर्श की संभावना है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9-10 सितंबर 2024 को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के रूप में यह महामहिम की पहली भारत यात्रा होगी। उनके साथ UAE सरकार के कई मंत्री और एक… pic.twitter.com/lY4lXaWOMc

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button