
कोंडागांव। जिला पुलिस कोंडागांव की एक बड़ी कामयाबी सामने आई है जिसके चलते चरस तस्कर कोंडागांव पुलिस के हत्थे चढ़ा है पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक अनंत राम साहू के निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थ तस्करो के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 09 सितंबर की शाम उमरकोट से कोण्डागांव होते हुए रायपुर की ओर एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में चरस तस्करी हेतु ले जा रहा है कि मुखबीर सूचना पर थाना कोतवाली कोण्डागांव टीम निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी हमराह स्टाफ के द्वारा नाकाबंदी कर अतर्राज्यीय चरस तस्कर लब पाईक, पिता फरसू राम उम्र 40 वर्ष, निवासी बाउसबेडा, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर उडीसा के कब्जे से चरस मादक पदार्थ 735 ग्राम जिसका कीमत 3.50 लाख रूपये एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद कर NDPS ACT के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
http://sabkasandesh.com/archives/75921
http://sabkasandesh.com/archives/75917
http://sabkasandesh.com/archives/75792
http://sabkasandesh.com/archives/75735