
बोडला। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में संकुल पालक के बेस्ट शिक्षकों को सम्मानित कर न्योता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवम् ड्रा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छाया चित्र में माल्यार्पण एवम् पूजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति ड्रा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस के अवसर पर व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, तीज राम विश्वकर्मा प्रधान पाठक, चमेश रावटे शिक्षिका, सतरूपा भारद्वाज प्रधान पाठक, राजेश सोनवानी शिक्षक, देवेंद्र कुमार खरे, परस राम खुशाम, अल्मेंडा मिंज, केशव प्रसाद भारद्वाज को उपसरपंच नरेंद्र कुमार धुर्वे एवम् समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एवम् शासकीय हाई स्कूल द्वारा श्रीफल, पेन भेंट कर न्योता भोज कराया गया। कार्यक्रम को उपसरपंच नरेंद्र कुमार धुर्वे,चैन सिंह धुर्वे एवम् समर्थ चेरिटेबल के द्वारा संबोधित किया गया।