Uncategorized

DA Hike and Arrears Amount Payment: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मियों को देय तिथि पर एरियर्स के साथ महंगाई भत्ता!.. चार स्तरीय समयमान वेतनमान का लाभ भी?.. पढ़े यह खत..

DA Hike and Arrears Amount Payment on Due Date to Govt Employees: रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के हक में दुर्ग के सांसद और वरिष्ठ नेता विजय बघेल ने आवाज बुलंद की हैं। उन्होंने साय सरकार के साथ पत्राचार करते हुए भाजपा के घोषणा पत्रानुसार केन्द्र शासन के समान मंहगाई भत्ता व पूर्व में विलम्ब से देय मंहगाई भत्ते का एरियर्स राशि का भुगतान करने, शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान का लाभ, केन्द्र शासन के समान गृह भाड़ा भत्ता दिये जाने और म.प्र. शासन की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नकदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किये जाने को लेकर पत्र लिखा हैं।

Read Also: Latest Sarkari Naukri: बेरोजगारी का ये कैसा आलम, यहां स्वीपर की नौकरी के लिए मची होड़, 40 हजार से ज्यादा युवाओं ने किया आवेदन

बता दें कि कल ही उन्होंने पेंशनर महासंघ की बैठक में हिस्सा लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अपनबी नाराजगी भी जाहिर की थी। विजय बघेल ने यह तक कह दिया था कि वह इन मानगो को लेकर खुद भी आंदोलनकारियों के साथ हैं। रही बात टिकट की तो यह किस्मत की बात हैं।

MP Viajay Baghel Letter on DA and Arrears

DA Hike and Arrears Amount Payment on Due Date to Govt Employees: सांसद ने कहा था कि प्रदेश में धीरे-धीरे आग सुलग रही हैं और कभी भी विस्फोट हो सकता हैं। अपने इन्ही बयानों के बाद आज उन्होंने शासन को पत्र लिखकर शासकीय सेवकों की मांगो से सरकार को अवगत कराया है।

क्या लिखा हैं खत में?

सांसद ने लिखा की, ‘विधानसभा चुनाव 2023 के समय मुझे भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति के संयोजक का दायित्व सौंपा गया था। अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए मैंने प्रदेश के हर कोने में जनमानस से संपर्क किया था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं अन्य कर्मचारी संघों के साथ चर्चा कर प्रदेश के कर्मचारी एवं उनके परिजनों के हित संवर्धन को सुनिश्चित करने उनके सुझाव अनुसार प्रमुख वादे तैयार किया था, जो कि मोदी की गारंटी के रूप में कर्मचारी जगत में व्यापक प्रचलित और स्वीकार्य हुआ।’

Read Also: NTPC Recruitment: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, स्टेशन मास्टर, ट्रेन क्लर्क समेत इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स 

DA Hike and Arrears Amount Payment on Due Date to Govt Employees: सांसद ने आगे बताया कि ‘विधान सभा चुनाव में हमारे पक्ष में जनमानस ने विश्वास व्यक्त किया जो कि लोकसभा चुनाव तक कायम रहा, विगत कई माह से कर्मचारी जगत में मोदी की गारंटी अनुसार क्रियान्वयन नहीं होने से असंतोष बढ़ रहा है। इस संबंध में मुझे भी ज्ञापन देकर स्मरण कराया गया है। छत्तीसगढ़ में मोदी की गांरटी लागू है, जिसमें शासन स्तर पर विचार नहीं करना! बेहद चिंताजनक और दुःख का विषय है, कर्मचारी जगत के हित में आपसे त्वरित क्रियान्वयन अपेक्षा है। कृपया उपरोक्तानुसार कर्मचारी हित में अविलम्ब निर्णय लेने की कृपा करें।’ आप भी पढ़े पूरा खत

MP Vijay Baghel Ji by satya sahu on Scribd

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button