खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

अवैध कब्जे को लेकर निगम अधिकारी की उपस्थिति में महा बैठक संपन्न

भिलाई / छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा के द्वारा  ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में  बैठक के माध्यम से ट्रांसपोर्ट नगर के समस्त समस्याओं के बारे में चर्चा की, इस बैठक में विशेष रूप से नगर निगम के ए ई श्री डी के पांडे व अधिकारी विशेष रुप से उपस्थित थे,  तथा ट्रांसपोर्ट नगर में हो रहे अवैध कब्जे पार्किंग बिजली अन्य सभी समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें अधिकारियों की पहल से ट्रांसपोर्ट नगर के अवैध कब्जे को यथाशीघ्र हटाया जाएगा, साथ ही  मदिरा एवं मटन दुकानों को भी ट्रांसपोर्ट नगर से हटाने का निर्णय लिया गया, कारण मदिरा सेवन कर बहुत सारे चालक गाड़ियों का दुर्घटनाग्रस्त कर रहे हैं, जिसे किसी एकांत एरिया में स्थानांतरित करने का निवेदन ट्रांसपोर्टरों ने किया तथा एक ठोस कदम नगर निगम भिलाई 3 आयुक्त के दिशा निर्देश में उठाया जाएगा, ताकि ट्रांसपोर्ट नगर में  बिगड़ती व्यवस्था को सुधारा जा सके । ट्रांसपोर्ट जगत में हो रहे गाडियों के फिटनेस के परेशानियों के बारे में भी चर्चा की गई । गाड़ियों के फिटनेस को लेकर आरटीओ डिपार्टमेंट में भारी परेशानी हो रही है, नया जी पी एस का विरोध किया जाएगा प्राइवेट एजेंसी के द्वारा गाड़ियों का फिटनेस किया जा रहा है, जिसमें अवैध पैसा वसूली का कोई न कोई नया तरीका अपनाया जा रहा है और गाड़ी मालिकों को परेशान किया जा रहा है जिसका शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पूरे ट्रांसपोर्टर मिलकर करेंगे  ।

Related Articles

Back to top button