Uncategorized
CG Police Transfer : पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादला, बदले गए कई थानों के टीआई, 292 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी

दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां कई थानों के प्रभारियों के साथ 273 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इसमें छह टीआई, एक एसआई, 12 एएसआई सहित कई पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है। तबादले के संबंध में दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक टीआई राजेश साहू को जेवरा सिरसा से अब भिलाई भट्ठी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अंबिका प्रसाद ध्रुव को जामगांव-आर से पदमनाभपुर थाना में पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा पदमनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज को अब खुर्सीपार थाना भेजा गया है।
देखें पूरी सूची
Durg Police Transfer Order by somdewangan6382 on Scribd
Durg Police Transfer Order 01 by somdewangan6382 on Scribd