Uncategorized

गुणवत्ता के साथ अपूर्ण एवं लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करें- पटेल

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- जिला पंचायत के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में विभिन्ना निर्माण विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास कायोर् एवं विभिन्ना योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष संतोष पटेल ने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराये जा रहे विभिन्ना विकास कार्यो के तहत लंबित एवं अपूर्ण कायोर् को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष मती सीमा अनंत ने आदिम जाति कल्याण, वन, कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण जिला पंचायत के सदस्यों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराने के निर्देश दिये गये। जिला पंचायत के सदस्यों ने भी विभिन्ना विभागों द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों, समारोहों आदि में अनिवार्य रूप से उन्हें आमंत्रित करने को कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत एवं समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों से संबंधित वार्षिक कैलेण्डर उपलब्ध कराने को कहा, ताकि वे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से पहले से अवगत हो सके।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button