आर टी आई कानून के प्रथम अपील को भी बना दिया मजाक, मालखरौदा जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत भठोरा द्वारा

आर टी आई कानून के प्रथम अपील को भी बना दिया मजाक,
मालखरौदा जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत भठोरा द्वारा ।
आर टी आई कार्यकर्ता हो रहें है अधिकारियों के षड़यंत्र का शिकार,पंचायत सचिव अपने किये गए भ्रष्टाचार को कई तरह के षड़यंत्र करके जानकारी देने से बचने का है यह सब खेल।
मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भठोरा के पूर्व सचिव रमेश साहू के कार्यकाल के समय आर टी आई कार्यकर्ता भूपेन्द्र लहरे ने ग्राम पंचायत भठोरा में 14 वे वित्त की राशि और मूलभुत आदि कई विकास योजनाओ के बारे में आर टी आई के तहत जानकारी मांगी गई थी, उसी बीच पंचायत सचिव रमेश साहू का भठोरा ग्राम पंचायत से ग्राम पंचायत झर्रा स्थांनातरण हो गया और उसके बाद आने वाले सचिव ने भी एक माह बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नही दी तो आर टी आई कार्यकर्ता भूपेन्द्र लहरे द्वारा पुनः प्रथमअपील जनपद पंचायत मालखरौदा में लगाया गया मगर फिर भी मालखरौदा जनपद के अधिकारियों द्वारा प्रथमअपील का जवाब सही समय एक माह में देना उचित नही समझा और जब आवेदक भूपेन्द्र लहरे के द्वारा द्दितीय अपील की पेशी के लिए जनपद पंचायत मालखरौदा से पत्र भूपेन्द्र लहरे को दिनाँक 17 दिसम्बर 2020 को मिला वह भी पेशी दिनांक खत्म हो जाने के बाद,अर्थात पेशी भुपेन्द्र लहरे की पेशी दिनाँक 27/11/2020 को था जिसमे निर्देश था कि” सही समय पर जनपद में उपस्थित होकर पेशी देवे यदि आप इस दी दिनाँक 27/11/202 को नही पहुचेंगे तो आपके आवेदन की कार्यवाही एक तरफा निर्णय लिया जाएगा,” इस तरह से अधिकारियों के मिली -भगत से सचिव रमेश साहू को बचाने का पूरा षड्यंत्र रचा गया है । यह आसानी से समझा जा सकता है कि जब आर टी आई कार्यकर्ता भूपेन्द्र लहरे ग्राम भडोरा निवासी को पेशी तिथी खत्म होने के बाद जनपद पंचायत का लेटर मिल रहा है तो कोई भी व्यक्ति सही समय पर कैसे उपस्थित हो सकते हैं । इस तरह जनपद पंचायत मालखरौदा के अधिकारियों की उआर टी आई कानून 2005 की धज्जियां उड़ाई जा रही है मालखरौदा जनपद पंचायत के अधिकारी सचिवों केक्षकाले कारनामे को किस तरह पर्दा डालने का काम करते हैं,और आर टी आई कानून को निष्फल करने के लिये यह षड्यंत्र करते हैं,इस तरह का यही एक ही मामला नही है, इससे पहले भी और अब भी लगातार आरटीआई कानून का उल्ल्ंघन किया जा रहा हैं, ताकि कोई आवेदक आवेदन न करें,आरटीआई कार्यकर्ता थक हार कर जानकारी ही न मांगे,मगर आर टी आई कार्यकर्ता भूपेन्द्र लहरे यही चुप नही बैठेंगे राज्य सुचना आयोग को लेटर लिखेंगे जब तक ग्राम पंचायत भठोरा के पूर्व सचिव रमेश साहू की कार्यकाल की जानकारी नही दिए जाते हैं,इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम पंचायत भठोरा में कितना भ्र्ष्टाचार हुआ होगा समझा जा सकता है,जिसे दबाने के लिये मालखरौदा जनपद के अधिकारियो द्वारा डेट खत्म हो जाने पर आरटीआई कार्यकर्ता को लेटर भेजते हैं।
अपीलार्थी
भूपेन्द्र लहरे
आर टी आई कार्यकर्ता
मेरे द्वारा ग्राम पंचायत भठौरा में आर टी आई आवेदन किया गया था प्रथम अपील ग्राम पंचायत भठौरा सचिव के कार्यकाल की जानकारी प्राप्त करने के लिए,मगर सचिव ने एक माह बीत जाने के बाद भी कोई जानकारी नही दी बल्कि वहाँ से ट्रासफर करके दूसरे जगह चले गए,उसके बाद मैंने प्रथमअपील किया दिनांक 04/11/2020 को फिर भी उस अपील का कोई जवाब नही मिला मुझे,और जब मिला जनपद से लेटर तो उसके पेशी में उपस्थिति डेट एक्सपायर हो चुके थे,अब डेट खत्म होने पर लेटर मिलता है तो आर टी आई कार्यकर्ता किस डेट पर उपस्थिति देता मैं,इस तरह जनपद पंचायत मालखरौदा के अधिकारी अपने कर्मचारियो एवं साथियो को बचाने का काम कर रहे हैं।