Adhar Card Free Update Last Date: फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन करीब.. आज ही कराएं वरना आएगी ये बड़ी समस्या, पढ़े ये जरूरी खबर
Adhar Card Free Update Last Date : नई दिल्ली। अगस्त महीने को ख़त्म होने में सिर्फ एक ही दिन बाकी हैं। अक्सर महीनों की शुरुआत में हम कई बड़े बदलाव देखते हैं, जाहिर हैं सितम्बर की शुरुआत में भी कई बदलाव सामने आएंगे जो आम लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे।
Read More: Kajal Raghwani New Video : काजल रघवानी के वीडियो ने फिर YouTube पर मचाया गदर, धड़ाधड़ हो रहा डाउनलोड
बात करें प्रमुख बदलावों की उनमें HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के नियम, IDFC FIRST Bank क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, रुपे कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट के रूल्स और फर्जी कॉल और मैसेज से जुड़े नियम प्रमुख हैं लेकिन आज हम बात करेंगे आधार कार्ड के नियमों की।
ख़त्म हो रही आधार अपडेटेशन की डेडलाइन
Adhar Card Free Update Last Date आपको बता दें कि अगले माह यानि सितंबर में आधार कार्ड अपडेट कराने की तारीख खत्म हो रही है। यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी यूआईडीएआई UIDAI ने आधार से जुड़े सभी डिटेल फ्री में अपडेट कराने की सुविधा को 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 की है। अपने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए UIDAI ने लोगों से डेमोग्राफिक डिटेल की निरंतर सटीकता के लिए आधार को अपडेट कराने की बात कही है। अथॉरिटी की तरफ से कहा गया है कि डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करने के लिए लोगों को पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
Read Also: Bhopal News : रात 12 बजे के बाद नहीं खुलेंगे होटल, बार और रेस्टोरेंट, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
अगर आपने अबतक डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट नहीं कराया है तो इसे 14 सितंबर 2024 तक करा लें। माईआधार (myAadhaar) पोर्टल के माध्यम से इसे अपडेट कराया जा सकता है। इससे पहले यूआईडीएआई फ्री में डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट कराने की डेडलाइन, 15 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 तक, उसके बाद 14 जून 2024 और फिर से 14 सितंबर 2024 तक बढ़ाई।