छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मेयर अपने महापौर निधि से हर वार्ड में बनाएंगे ओपन जिंम

लोगों को स्वास्थ और फिट रखने के लिए मेयर देवेंद्र यादव की नई पहल

शासन ने ओपन जिंम केलिए दिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति

भिलाई। शहर के प्रथम नागरिक शहर के विकाश के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य और फिटनेश को लेकर भी काफी लगातार प्रयास कर रहे हैं। लोगों को फिट और स्वस्थ रखने के लिए महापौर व भिलाईनगर विधायक श्री देवेंद्र यादव जी एक नई और बहुत ही सराहनीय पहल कर रहे हैं। महापौर श्री देवेंद्र यादव जी अपने महापौर और विधायक निधि से हर वार्ड में ओपन जिंम शुरू करेंगे। ताकि लोग इस ओपन जिंम में व्यायाम करके अपने आप को फिट रख सके और स्वस्थ रहे।

लोगों के स्वास्थ्य को गंभीरता से लेते हुए महापौर व भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव जी फिट भिलाई अभियान की शुरूआत करने वाले हैं। इस अभियान के तहत शहर के हर वार्ड में ओपन जिंम लगाया जाएगा। ताकि लोग इस जिंम में व्यायाम कर सके और स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हो। खास कर वे महिला व पुरूष जो जिंम नहीं जा सकते। जिंम का खर्च नहीं उठा सकते। उनके लिए यह ओपन जिंम वरदान साबत होगी। इसके लिए महापौर श्री देवेंद्र यादव जी ने योजना बनाकर शासन को पत्र भेजा था और बजट की मांग की थी। सीएम भूपेश सरकार ने इस योजना की काफी सराहना की और इस योजना के तहत शहर के हर वार्ड में ओपन जिंम लगाने के लिए 1 करोड़ रूपए की स्वीकृति दे दी है। इस राशि से हर वार्ड में एक-एक ओपन जिंम लगाया जाएगा। यही नहीं महापौर व भिलाईनगर विधायक श्री देवेंद्र यादव जी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य केलिए हेल्थ कार्निवाल तफरीह की भी शुरू आत करदिए है। जहां पहले ही दिन हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसी कड़ी में अब ओपन जिंम लगाए जाएंगे। आने वाले रविवार को तफरीह के दिन ही फिट भिलाई अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button