Uncategorized

#SarkarOnIBC24: सदन में PM Modi का विपक्ष को जवाब, निशाने पर ‘अर्बन नक्सल’ और शीशमहल

PM Modi Speech In Loksabha/ Image Credit: IBC24

नई दिल्ली : PM Modi Speech In Loksabha: मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने स्पीच देते हुए राहुल गांधी और केजरीवाल का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा।

संसद के बजट सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। पीएम मोदी इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। संविधान की भावना को नुकसान पहुंचाने के विपक्ष के आरोप पर पलटवार किया।

PM Modi Speech In Loksabha: पीएम मोदी ने याद दिलाया की 2014 में लोकसभा में कोई मान्य विपक्ष नहीं था। फिर भी सबसे बड़े दल के नेता को विपक्ष के नेता के रूप में मीटिंग में बुलाया।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: BJP का पोस्टर वॉर.. Congress पर लगाया परिवारवाद का आरोप 

PM Modi Speech In Loksabha: पीएम मोदी अपने संबोधन में बिना नाम लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने से भी नहीं चूके और शीश महल को लेकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने हरियाणा में मिली शानदार जीत का भी जिक्र किया। पीएम के मुताबिक अपने वादे पूरा करने से बीजेपी की हैट्रिक हुई।

संसद के बजट सत्र का 31 जनवरी को आगाज हुआ था। 1 फरवरी को आम बजट पेश हुआ। विपक्ष ने इस पर कई सवाल उठाए तो राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष के लगभग हर आरोप का जवाब देने की कोशिश की। संसद सत्र 13 फरवरी तक जारी रहेगा। पीएम के संबोधन के बाद अब वार-पलटवार के और तेज होने के आसार है।

Related Articles

Back to top button