थाना – तारबाहर ♦️ *सार्वजनिक स्थान पर लोगो को चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।*
*थाना – तारबाहर ♦️ *सार्वजनिक स्थान पर लोगो को चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *आरोपी के कब्जे से तलवारनुमा धारदार चाकू को जप्त किया गया।*
♦️ *आरोपी को डीपूपारा तालाब के पास से किया गया गिरफ्तार।*
*नाम आरोपीः- खिलेश यादव उर्फ गौरव यादव पिता रूपेश यादव उम्र 20 वर्ष सा. डीपूपारा थाना तारबाहर जिला बिलासपुर छ.ग.।*
⏩⏩⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.08.2024 को सूचना मिली कि डीपूपारा तालाब के पास सार्वजनिक जगह पर एक व्यक्ति हाथ में एक तलवारनुमा धारदार चाकु लेकर तलवारनुमा चाकू को लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर थाना तरबहार स्टाफ के मौके पर पहुचा तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर दौडाकर पकडा गया। आरोपी खिलेश यादव उर्फ गौरव यादव पिता रूपेश यादव सा. डीपूपारा थाना तारबाहर जिला बिलासपुर के कब्जे से एक नग धारदार तलवारनुमा चाकू को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि गणेश राम महिलांगे आर. मुरली भार्गव, रूपलाल चंद्रा का विशेष योगदान रहा।