*नवागढ़ थाना इलाके में एम्पली, इको माईक, टेंट राड, सजावट गेट, सीसीटीव्ही कैमरा, इलेक्ट्रानिक कांटा, बैटरी की चोरी में शामिल आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*बेमेतरा:-* ज़िला के नवागढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की।अजीबोगरीब वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने म पुलिस की टीम को कामयाबी मिली है। जिसमे जानकारी के मुताबिक मामला चार जनवरी के है। जहां नवागढ़ थाना इलाके के ग्राम झांकी मेंप्रार्थी राज बाबू पिता हरिशचंद गर्ग उम्र 25 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत चार जनवरी की सुबह 04.00 बजे स्कूल प्रांगण ग्राम झांकी में रखे एम्पली, इको माईक, टेंट राड, सजावट गेट कुल किमती करीबन 20000/- रूपये एवं प्रार्थी सुखदेव सिंह पिता भुखुराम पटेल उम्र 25 साल साकिन झांकी थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि युवराज सिंह ठाकुर का कृषि केन्द्र फार्म हाउस फेस 5 ग्राम झांकी में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एक नग इलेक्ट्रानिक कांट, स्पेयर बैट्री वाल कुल किमती करीबन 7500/- रूपये को गांव का सनत टंडन पिता धरमू टंडन चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर पृथक पृथक क्रमश अपराध क्रमांक 01/2022 धारा 379 भादवि एवं अपराध कमांक 02/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक- पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा को थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। इस प्रकरण में विवेचना के दौरान उपरोक्त दोनों प्रकरण के आरोपी एवं थाना नवागढ़ के निगरानी बदमाश सनत टंडन पिता धरमू टंडन साकिन झांकी थाना नवागढ़ से पूछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार किया। उपरोक्त प्रकरणों में चोरी किये मशरूका एम्पली, इको माईक, टेंट राड, सजावट गेट, सीसीटीव्ही कैमरा, इलेक्ट्रानिक कांटा, बैट्री जुमला किमती 27,500/- रूपये को बरामद किया गया।जिसमे आरोपी सनत टंडन पिता धरमू टंडन उम्र 45 साल साकिन झांकी थाना नवागढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर पांच जनवरी न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक दीनानाथ सिन्हा, आरक्षक सतीश साहू, आरक्षक राज आडिल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।